बैलिडिटी कितने दिन का हो
टेलीकॉम रेगुलेटर टीआरएआई के नया आदेश जारी कर दिए गए इस दौरान टेलीकॉम कंपनी को हर हाल में कम से कम एक एक प्लान 30 दिनों का देना होगा ग्राहकों को शिकायत के बाद ट्राई यह फैसला लिया है कि अप्रैल के महीने में इससे संबंधित कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया जाएगा देना होगा जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक होगी।
TRAI Order
ट्राई ने नए प्लान लिस्ट जारी कर दिया इधर के बार-बार शिकायत के बाद ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों रिचार्ज प्लान आदेश जारी कर दिया है ज्यादातर प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलती है इसी को देखते हुए कहा है कि कम से कम सभी कंपनियों को एक ना एक दिन की वैलिडिटी के साथ देनी होगी।
TRAI Order Airtel के दो प्लान्स
ट्राई के आदेश अनुसार एयरटेल में ₹128 और ₹131 का 2 प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक होगी इसमें लोकल एसटीडी कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर के हिसाब से जबकि नेशनल वीडियो कॉलिंग 5 पैसे प्रति सेकेंड डाटा 50 पैसे प्रति एमबी और एसएमएस एक रुपए लोकल और 1.5 रुपए स्टडी रेट मिलेगा।
TRAI Order BSNL और MTLN के प्लान्स
बीएसएनल ने अपने रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें ₹199 मैं आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलने वाली है साथ ही साथ एक और प्लान दिया गया है जिसमें ₹229 फ्रीचार्ज के साथ आपको 30 दिन की वैधता दी जाएगी।
TRAI Order Jio के प्लान्स
ट्राई के आदेश के बाद जिओ की तरफ से जो प्लान बताएं जो 1 महीने यानी कि 30 दिन की बाता वाले प्लान है जिसमें पहला प्लान ₹259 का आता है जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सो एस एम एस भी दिया जाएगा पर उपलब्ध कराया जाएगा एक और प्लान जो ₹296 में आता है इस प्लान में आपको 30 दिन की वैधता के साथ 25 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एसएमएस भी फ्री मिलेगा।