वापसी पर महाविद्यालय में सम्मान समारोह व प्रेस वार्ता का आयोजन
गाजीपुर। गोपीनाथ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी को उनके सामाजिक एंव शैक्षणिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने पर वियतनाम में सम्मानित किया गया
जिसके उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय पर महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया
जिसमें सरजू राय मेमोरियल कालेज के प्रबंधक हिमांशु राय, श्री हरिशंकर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रभाशंकर त्रिपाठी, गोपीनाथ पीजी कालेज के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी, गोपीनाथ पीजी कालेज के संरक्षक श्री राकेश तिवारी, देवली ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान, समाज सेवी साधू यादव आदि ने फूल माला व बुके देकर स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के उपरांत प्रेस वार्ता की गयी जिसमें मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संस्था को खोलने के पीछे गरीब एंव मध्यम वर्ग के छात्रों को शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाए, जिसमें परिवार का समाज के शिक्षित वर्ग का तथा मीडिया का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ और गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है।
इस अवसर पर कालेज की प्राध्यापिकाओं व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर आर पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वेद प्रकाश तिवारी, डॉ अंजना तिवारी, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, डॉ गिरीश चंद, सईदुज़्ज़फर, मुनव्वर अली, जगदम्बा चौबे, अंकित, अनिल राव, सौरभ, जाहिद, डॉ मतीउर्रहमान, रवि, विजयलक्ष्मी, प्रतिमा, इन्द्रावती, गीतांजली, अनिता आदि उपस्थित रहे और फूल मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ चन्द्रमणि पांडेय ने किया