संवाददाता विपिन गुप्ता
औरैया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना दिबियापुर के अंतर्गत प्लास्टिक सिटी चौकी क्षेत्र कंचौसी मोड़ के पास एक ट्रक व एक ऑटो में हुई घमासान टक्कर से दर्दनाक दुर्घटना हो गई थी। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के कुल 08 छात्र ऑटो में सवार थे। जिसमें 07 बच्चे घायल हो गए थे। जिन्हें बेहतर उपचार हेतु पीजीआई सैफई व कानपुर नगर रेफर किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों के द्वारा उपचार के लिए खून की आवश्यकता के संबंध में बच्चों के परिजनों को अवगत कराया गया था। इस बात की जानकारी प्राप्त होते ही जनपद औरैया की पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा जनपद के पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों से स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की गई। इस अपील पर थाना दिबियापुर पर तैनात हरचंदपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, आरक्षी बबलेश, विचित्र कुमार व आरक्षी अतुल मौर्या द्वारा मेडिकल कालेज सैफई जाकर घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। औरैया पुलिस परिवार की इस संवेदनशील व मानवीय मदद के लिए बच्चों के परिवारजनों द्वारा पुलिस विभाग का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया गया तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।