कंचौसी: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चल रही धांधली।
संवाददाता विपिन गुप्ता( कंचौसी)
सहार। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया की तहसील बिधूना के ब्लाक सहार की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कंचौसी में मरीजों से दवा व औषधि के लिए रुपये लिये जा रहे हैं। बताते चलें कि अस्पताल के वार्ड ब्वॉय वीर सिंह ने महिलाओं व अन्य मरीजों से दवा के लिए रुपये मांग और रुपए देने पर दवाई दी। जिसकी नियुक्ति कंचौसी औरैया के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में है। जहां पर मरीजों के केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से सरकारी फीस एक रुपए है। वो भी दवा या औषधि के लिए नहीं केवल पर्चा बनने की फीस लगती है। लेकिन वार्ड ब्वॉय द्वारा दवाई व औषधि के लिए मरीजों से पचास से दो सौ रुपए तक की वसूली की जा रही है। सीमा देवी, अभिलाषा राठौर, साक्षी, रजत बाथम, कमलेश, आनंद कुमार आदि मरीजों का कहना है कि जब भी दवा लेने जाओ तो डॉक्टर नहीं मिलती और वार्ड ब्वॉय दवाई के लिए रुपये मांगता है। और पर्चा भी नहीं बनाते हैं। मरीजों और स्थानीय लोगों ने पद से बर्खास्त करने की स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व संबंधित शासन-प्रशासन से कड़ी मांग उठाई है। इस संबंध में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नियुक्त डॉक्टर आरती शर्मा से बात की गई। तो उन्होंने ने बताया है कि मौखिक में शिकायत दिनों पूर्व में ही मिल गई थी। तो जब उन्होंने अपने संबंधित अधिकारियों से बात की तो उन्होंने ने भी बताया है कि जब तक मरीजों द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई जाएगी। तब हम कोई कार्यवाही नहीं कर पाएंगे।