गाजीपुर : रामनवमी के पावन अवसर पर प्राचीन श्री राम शोभा यात्रा विश्व हिन्दू महासंघ गांधीपुरी (गाज़ीपुर) के सौजन्य से गाजीपुर शहर के मुक्ति पूरा,उर्दू बाजार से सिद्धनाथ, लाल दरवाजा, मिश्र बाजार, महुआ बाग चौराहा, महिला महाविद्यालय, झून्नू लाल चौराहा, चितनाथ होते हुए मुक्तिपुरा मे समापन हुआ । इस अवसर पर नगर वासियो ने भारी मात्रा में शामिल होकर श्री राम शोभा यात्रा को भव्य बना दिया। श्री राम शोभा यात्रा में युवाओं के अंदर एक गजब का जुनून दिखा। इस शोभायात्रा में जमानियां विधानसभा के हिंदू हृदय सम्राट एवं रेवतीपुर चतुर्थ के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भास्कर सिंह अपने अनेकों उर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।
श्रीराम शोभायात्रा में विश्व हिंदू महासंघ गाज़ीपुर एवं हिन्दू आर्मी द्वारा इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तथा भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई । जिले मे उपस्थित संभाग प्रभारी दिनेश चंद्र पांडे जी, काशी मंडल प्रभारी राकेश सिंह जी, जिला अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, जिला प्रभारी विनीत सिंह, आचार्य प्रदीप तिवारी धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, राजेश श्रीवास्तव , लाला राय, नगर अध्यक्ष रविराज हिन्दू , रोहित हिन्दू, विशाल चौरसिया, अर्जुन सेठ, निर्गुण जयसवाल, विजय वर्मा तथा नगर के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता शामिल हुए।