वाराणसी । विश्व प्रसिद्ध संकठमोचन मंदिर,वाराणसी द्वारा आयोजित शताब्दी वर्ष संगीत समारोह आज सोमवार से शुरु हो रहा है। इस भव्य समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मालूम हो कि इस समारोह में देशभर के क्लासिकल संगीत घराने के गायक,वादक आकर अपने को धन्य समझते हैं। इस आयोजन में मुंबई, बैंगलोर, पंजाब सहित देश के अन्य भाग से संगीत प्रेमी शामिल होने के लिए आ गये हैं।
इस आयोजन में शहनाई के प्रसिद्ध कलाकार भाष्कर नाथ(दिल्ली), तबला वादक अनुब्रत चटर्जी व गायक स्वर रतन शर्मा (मुंबई), वाराणसी से रजनीश तिवारी (तबला),मोहित साहनी ( संवादिनी), सुप्रिया शाह अभिषेक मिश्र व शिवांग मिश्र (सितार), सारंगी उस्ताद मोइनुद्दीन खान( जयपुर)उस्ताद तबला वादक अकरम खान(दिल्ली),गायक पंडित उल्हास कसालकर, तबला वादक सुरेश तलवलकर (पुणे),पंजाब के गायक जसवीर जस्सी,हैदराबाद से कुचुपुड़ी कलाकार गड्डम पद्मजा रेड्डी व साथी कलाकार सम्मिलित होंगे । इनके अतिरिक्त अन्य ख्यातिलब्ध संगीतकार अलग अलग ग्रुप में अपने जादू बिखेरेंगे।