गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए गाजीपुर मंडल के मऊ जनपद का अंडर 14, अंडर 16 तथा अंडर 19 वर्ग के महिला तथा पुरुष खिलाड़ी का ट्रायल मऊ के स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया गया।
सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान संस्था के सदस्य व विशेष प्रतिनिधि डॉ प्रकाश चन्द्र राय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें।ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकान्त कनौजिया ने ट्रायल में भाग ले रहे सभी खिलाडियों का बारीकी से आंकलन किया।
ट्रायल के उपरांत पत्रकारों से हुयी बातचीत में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) लगातार बच्चों के हित के लिए कार्य करती है। हमारे प्रमुख राजीव शुक्ला ने सदा से ही ग्रामीण आँचल के युवा खिलाडियों व बच्चों में रूचि दिखाते हुए उनको वरीयता देने के उद्देश्य से पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, गाजीपुर को प्रतिनिधित्व सौंपा है।ताकि ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त प्रतिभा को उपेक्षा का शिकार न होना पड़े। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज मऊ जनपद के बच्चों का ट्रायल जनपद के स्थानीय स्टेडियम में कराया जा रहा है | उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें सभी लोग अपने विचार व्यक्त करने के लिए पुर्णतः स्वतंत्र हैं | उन्होंने खिलाडियों से अपील की कि खिलाडियों के हाथों क्रिकेट का बल्ला और कन्धों पर किट ही शोभा देती है न कि झंडा -पताका।ईमानदारी व पूरी निष्ठां से खेल के प्रति समर्पित खिलाडियों के हितों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन शुरू से कटिबद्ध है | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ऑपरेशन टीम के सदस्य अंकित चटर्जी, सिद्धार्थ यादव व विवेक सहित सभी अधिकारी ग्रामीण अंचल के खिलाडियों के विकास व उत्थान के लिए तत्पर रहते हैं।
मऊ जनपद के ट्रायल आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने लग्न के ट्रायल संपन्न कराया | पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का ट्रायल संजीव कुमार सिंह जी के अथक प्रयास से ही सम्भव हो पाया है | इससे पहले यहाँ के बच्चों को ट्रायल देने के लिए अन्य जनपदों में जाना पड़ता था जिसके कारण बहुत से बच्चे ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाते थे | जनपद में क्रिकेट के लगाव को ध्यान में रखकर संजीव कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य निर्वाचित होने के उपरांत अपने पहले दौरे में ही मऊ के खिलाडियों का ट्रायल मऊ जनपद में ही कराने का वादा किया था जिसे आज उन्होंने पूरा किया।उनके इस सफल प्रयास के लिए जनपद के खिलाड़ी व उनके अभिभावक सदा ही उनके आभारी रहेंगे ।उन्होंने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व विशेष प्रतिनिधि डॉ० प्रकाश चन्द्र राय का भी आभार व्यक्त किया।साथ ही हमें विश्वास है कि भविष्य में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह तथा संस्था के विशेष प्रतिनिधि डॉ० प्रकाश चन्द्र राय व चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया के, मऊ ट्रायल आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह, डॉ सुजीत सिंह, सबीर खान, हमीद, खेल अधिकारी श्री सब्बरवाल, रोहित जयसवाल, भारत कुशवाहा, मो० सकील सहित अन्य पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।