बलिया। जनपद के अलावलपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका ने अपने पहले वेतन से बच्चों को ळोवर- टीशर्ट बनवा दिया जिसकी चहूओर चर्चा हो रही है।
मिसाल बनती बेसिक की कहानियां…
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) April 12, 2023
बलिया के प्रा0वि0 अलावलपुर की शिक्षिका अंजली तोमर ने पहली सैलरी से बच्चों के लिए लोअर-टीशर्ट बनवाकर वितरित करवाए और स्कूल में नवाचार की शुरुआत की, जिससे बच्चों का उत्साह कई गुना बढ़ गया।#बदलते_बेसिक_की_कहानियां@UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/hb56PjPy7S
मालूम हो कि अंजली तोमर नामक शिक्षिका ने अपने पहले वेतन से कुछ अच्छा करने का सोचा था। इसके लिए अपने विद्यालय के बच्चों को ही लोवर- टीशर्ट बनवा दिया। इनके इस नेक कार्य की जहाँ अभिभावक, क्षेत्रीय जनता से प्रशंसा हो रही है वहीं बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते गुए शिक्षिका की प्रशंसा की है।