संत ने शासन चलाया, राम राज फिर से आया
आतंक के पर्याय अब अंत तक पहुंच रहे,
माफियाओं में हवाओं का भय यूंही बना रहे,
राजनीतिक संरक्षण से फलती विष बेल जो थे,
कर्मों के जब फल मिले तो अपने फलों को संजो ना सके,
जब समय निकट आता है, बुद्धिहीन हो जाता है,
अपराधी सशक्त शासन से टकराकर मिट्टी में मिल जाता है,
जेलों को अड्डा बनाते थे अब गड्डे में चले गए,
योगी ने जब प्रण लिया माफिया मिट्टी में गड़ गए,
संत ने ऐसा शासन चलाया सब अपराधी प्रदेश से भगाया,
जनता में खुशहाली छाया, व्यापारी वर्ग भी निर्भीक हो पाया,
युवाओं को सुनहरा भविष्य दिखलाया,
संत ने शासन चलाया, राम राज फिर से आया।।
सेवा में
अर्पित मिश्रा
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा युवा मोर्चा
नोएडा महानगर