गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल,निष्पक्ष,पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पालिका परिषद गाजीपुर के मतदान केंद्र एमएच इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भारी पुलिस फोर्स दल के साथ नगर पालिका परिषद गाजीपुर शहर कोतवाली के विभिन्न क्षेत्रो में रूट मार्च एवं पैदल गस्त कर मतदान केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रूट मार्च के दौरान मतदाताओ से अपील किया कि निर्भिक होकर अपना अपना वोट अवश्य दें।
मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए क्षेत्र के लोगों से आचार संहिता का पालन करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
…………………………….
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।