ग्राम पंचायत स्तर पर होगा पंजीकरण, सत्यापन । अपात्र होंगे बाहर
गाजीपुर 08 मई, 2023 (सू0वि0) – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत उप कृृषि निदेशक ने जनपद के समस्त पात्र कृषकों के लाभार्थियो को सूचित किया है कि कृषकों के संतृप्तीकरण के उद्देश्य से वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन दिनांक 22.05.2023 से दिनांक 10.06.2023 तक संचालित किया जाएगा। जिसमें क्षेत्रीय स्तर पर लेखपाल, प्राविधिक सहायक, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, डाक विभाग के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधान शामिल होगें। जिसमें निम्नलिखित कार्यों का सम्पादन किया जाएगा। जिस कृषक का पंजीकरण नही हुआ है मौके पर पंजीकरण किया जाएगा, जिन लाभार्थियों ने पंजीकरण कर दिया है लेकिन उनका सत्यापन लम्बित है ऐंसे कृषकों का लेखपाल के द्वारा उनकी भूमि का सत्यापन किया जाएगा और कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों द्वारा किसान से हस्ताक्षरित घोषणा पत्र प्राप्त किये जायेगें। ऐसे लाभार्थी जिनके भूलेख का सत्यापन नही हुआ है मौके पर लेखपाल भूलेख का सत्यापन करेंगे तत्पश्चात तहसील लागिन से उनको अपलोड किया जायेगा। अपात्र कृषकों को चिन्हित करके उनका आवेदन निरस्त किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसान भाइँ सम्बन्धित ग्राम के लेखपाल एवं प्राविधिक सहायक से सम्पर्क कर सकते है। किसान भाईयो से अनुरोध है कि आयोजित कैम्प में आधार कार्ड, बैक पासबुक व खतौनी की फोटो कापी लेकर अनिवार्य रूप से आएं जिससे समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
…………………………………..
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।