गाजीपुर 08 मई, 2023 (सू0वि0) – जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि दशमोत्तर अनुसूचित जाति के साथ-साथ दशमोत्तर अनुसूचित जनजाति के छात्रों के निम्न विवरण के अनुसार पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारिणी तैयार की गयी है। जिसमें शिक्षण संस्था स्तर पर अग्रसारण न होने के कारण लम्बित आवेदन, परीक्षाफल विलम्ब से घोषित होने के कारण लम्बित आवेदन, विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर सीट की संख्या/छात्रों की प्रमाणिकता का सत्यापन न होने के कारण लम्बित आवेदन एवं पी0एफ0एम0एस0 पर पेंन्डिग/रिजेक्शन के कारण समय-सारिणी निर्धारित की गयी है। संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्थाआंे के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन मंे की गयी त्रृटियों को छात्र द्वारा आनलाईन ठीक करके संस्था में जमा करने हेतु प्रिन्ट निकालवाने की तिथि 03 मई, 2023 से 10 मई, 2023 तक निर्धारित की गयी है।
……………………………..
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।