गाजियाबाद नगर निगम के चुनावों में वार्ड 69 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप त्यागी बिल्लू के समर्थन में जनता ने आज एक विशाल जुलूस का आयोजन किया, इस संपर्क पदयात्रा के माध्यम से डोर टू डोर जाकर के देवतुल्य क्षेत्रवासियों से प्रत्याशी कुलदीप त्यागी बिल्लू ने अपने समर्थकों के साथ संपर्क किया गया।
आज इस पद यात्रा जुलूस का आयोजन प्रत्याशी के घर के सामने पंचेश्वर मंदिर से शुरू किया गया और लाल क्वाटर, पीले क्वार्टर, लोहिया नगर के ब्लाक ए बी सी भ्रमण किया गया। वार्ड 69 के आम जनमानस ने कुलदीप त्यागी बिल्लु के इस जनसंपर्क को काफी सराहा और उनका जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस पदयात्रा के दौरान जनसंपर्क मार्ग जो भी धार्मिक स्थान पड़ें उन सभी में प्रत्याशी ने पूजा अर्चना की और वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा उनसे सहयोग और समर्थन मांगा।
आज के कार्यक्रम में पंजाबी समाज, त्यागी समाज, ब्राह्मण समाज, गुर्जर समाज, वैश्य समाज, सैनी समाज व कश्यप समाज आदि ने प्रत्याशी का जमकर स्वागत किया और उनका समर्थन किया।