गाजीपुर । रेवतीपुर क्षेत्र के टौगा गांव निवासी पुष्पेन्द्र उपाध्याय ने लगातार बारह दिन तक आयोजित आनलाइन योग शिविर में अव्वल स्थान पर चयनित होकर क्षेत्र सहित जनपद का मान बढाया है। इनका नाम योगा बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। पुष्पेन्द्र के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं जबकि खुद पुष्पेन्द्र इंजिनियर हैं और वर्तमान में जयपुर में कार्यरत हैं।
पिछले माह पांच अप्रैल से सोलह अप्रैल के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में 380 लोगों ने भाग लिया। पुष्पेन्द्र को यह सफलता एक दिन में नहीं बल्कि नियमित अभ्यास और दृढ़ प्रतिज्ञ रहने के कारण प्राप्त हुई है। शरीर आपके लिए चौबीस घंटा मेहनत करता है। इसके लिए जरुरी है कि शरीर के लिए कम से कम एक घंटा प्रतिदिन दिया जाय। भारत प्राइम (Bharatprime.in ) इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।