वीर सावरकर की 140 वी जयंती भारतीय जन महासभा ने बड़े ही उल्लास पूर्ण वातावरण में हिंदू पीठ, विष्टुपुर जमशेदपुर में मनाई।
इस अवसर पर संस्था के विशेष सलाहकार प्रकाश मेहता ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सावरकर की आज 140 में जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन करते हैं।
जयंती मनाने वालों में प्रकाश मेहता के अलावे आर.एन. प्रसाद, अरुण सिंह, धनंजय सिंह, सुशील कुमार, चंदन कुमार, उज्जवल, आलोक, सुधीर आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
इसके अलावे देश-विदेश के अनेक अन्य स्थानों पर भी वीर सावरकर की जयंती मनाने वालों में पटना प्रवास से धर्म चन्द्र पोद्दार, नई दिल्ली से श्री गंगादीन जांगिड़, रामानंद जी, व ऋषि राज जांगिड़, नोएडा से ए के जिंदल, *सिंगापुर* से बिदेह नंदनी चौधरी, दरभंगा से कुमार अनुराग, रतलाम से सीमा त्रिवेदी व मधु परिहार, जोरहाट से जयश्री शर्मा, कोलकाता से सुखेन मुखोपाध्याय व मेघाश्री मुखोपाध्याय, कुंवर रमाकांत पाल सिंह, हर किशोर प्रजापति व अनिकेत दुबे, जयपुर से मोतीलाल शर्मा आदि के नाम सम्मिलित हैं।