पटना की एक पत्रिका के द्वारा अपने स्थापना दिवस के दिन वीर सावरकर जयंती समारोह का आयोजन वृहत रूप में आई एम ए हॉल पटना में किया गया।
अति विशिष्ट अतिथि के नाते जमशेदपुर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार भी पटना पहुंचकर सम्मिलित हुए।
पोद्दार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सन 1934 में प्रांतीय विधानसभा के चुनाव हुए। मुंबई प्रांत में कांग्रेस ने बहुमत पाकर भी मंत्रिमंडल नहीं बनाया। तब आपातकालीन मंत्रिमंडल बनाया गया। बैरिस्टर जमुनादास मेहता इसके सदस्य थे। मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए उन्होंने शर्त रखी कि सावरकर जी को रिहा किया जाए। उनकी शर्त मानकर सरकार ने 10 मई 1937 को सावरकर जी को रिहा कर दिया। यह है सावरकर जी की रिहाई का कारण।
पत्रिका परिवार की ओर से अति विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।