गाज़ीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के सूतिहार निवासी सुनील शर्मा के घर अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन झोपड़िया जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में बंधी एक गाय के बुरी तरह जल जाने से उसकी मौत हो गई जबकि एक भैंस एवं एक पाड़ी नब्बे प्रतिशत तक जल गई। झोपड़ी में रखें अनाज, आटा चक्की इंजन, साइकिल एवं अन्य जरूरी सामान भी जल गये। सुनील शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल एवं पुलिस विभाग को दे दी गई है समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा था।