गाजीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता जंगीपुर विधान सभा रिद्धि नाथ पाण्डेय आज गुरुवार को सपरिवार लखनऊ से आते समय गाड़ी जौनपुर जिले के बदलापुर मे ट्रक द्वारा बिपरित दिशा मे आकर मारने से गाड़ी डिवाइडर तोड़कर के 30 फिट निचे गढ्ढा मे चला गया बाबा विश्वनाथ व माँ अन्नपूर्णा देवी की कृपा से सः परिवार बाल बाल बचे वाराणसी मे निजी हास्पिटल मे इलाज चल रहा है ।