अर्नब गोस्वामी ने अपने पत्रकारों को गिरफ्तार करने के आरोप में महाराष्ट्र सरकार को ललकारा है।
उद्धव ठाकरे की सरकार अपने फैसलों की वजह से अलग-अलग विवादों में फंसती जा रही है। आज रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी ने एक बेबाक बयान दिया है। जो शिवसेना सरकार के खिलाफ जा सकता है। नीचे उनका बयान पढ़ें…
उद्धव ठाकरे,
मेरे मेरे पत्रकारों को रिहा कर दो। आपने कानून तोड़ा है और हम इस अनैतिकता को अनुमति नहीं देंगे। आपने संविधान नहीं लिखा है और आपको इसे बदलने का कोई अधिकार नहीं है आपकी पार्टी ने केबल ऑपरेटरों को अवैध रूप से पत्र भेजा है रिपब्लिक भारत को ब्लैक आउट करने के लिए। आप लगातार अवैध कामों को करने की अनुमति दे रहे हैं। मेरे पत्रकारों को तुरंत रिहा करें और अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाते हुए अपने पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करें जो केबल ऑपरेटरों को धमकी देते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं।
मैं मुंबईकर हूं। मैंने कड़ी मेहनत और प्रयासों से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क बनाया है। आप हमारे नेटवर्क को छू नहीं सकते। मुंबई महाराष्ट्र और भारत के लोगों हमारे साथ है।
उद्धव ठाकरे, मेरे पत्रकारों को तुरंत रिहा करो और अपने पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करें जो रिपब्लिक भारत के प्रसारण को ब्लैक आउट करने की धमकी दे रहे हैं। यदि आप नहीं करते हैं, तो मैं आपको जनता की राय और हमारे देश की सर्वोच्च अदालत दोनों में लड़ूंगा।
Arnab issues unsparing statement taking on Uddhav Thackeray; says “release my journalists immediately” #FreeAnujNow #CantBlockRepublic (2/2) https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/VkuGzJhvm8
— Republic (@republic) September 11, 2020