हड़कंप
गाजीपुर। सेवराईं में किसान नेता ने तालाब के भूमि पर बेदखली आदेश के बावजूद अतिक्रमण न हटाए जाने के कारण उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए इच्छा मृत्यु का गुहार लगाया है। जिससे महकमे मे हड़कंप मच गया है।
गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने एसडीएम को बुधवार को दिए गए पत्रक में बताया कि सेवराई गांव के आराजी नंबर 1405 तालाब पर बेदखली अतिक्रमण हटाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर न्यायालय के द्वारा बेदखली हटाने का आदेश भी पारित हो गया है। वावजूद इसके आज तक तालाब से अतिक्रमण नही हटाया गया है। जिस कारण माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है। मुझे बार बार न्यायालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। प्रार्थी ने आगामी 2 दिसम्बर तक तालाब से अतिक्रमण ना हटाये जाने की दशा में अपने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है। किसान नेता के द्वारा इच्छा मृत्यु की मांग पर सम्बन्धित महकमे में हड़कम्प मच गया है।
इस बाबत सेवराई उपजिलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द ही मौक़ा मुआयना करते हुए आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।