उत्तराखंड टनल हादसा
दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार
सिलक्यारा, उत्तरकाशी, 28 नवंबर 2023। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी बचाव व राहत दल की दिन-रात मेहनत के बाद आज 17वें दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भारत सरकार के संकटमोचक गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पिछले 16 दिनों से सिलक्यारा, उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस अवसर पर जनरल डॉ वीके सिंह ने कहा कि बेहद कठिन परिस्थितियों में श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु लंबे समय तक चले बचाव कार्यों में केंद्र व राज्य की सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय, समर्पण भाव एवं हौसला देखने को मिला, दुर्घटना स्थल पर दिन-रात एकजुट होकर कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रहे सभी श्रमिकों के परिणाम स्वरुप आज मजदूरों के अनमोल जीवन को बचाने का यह ऐतिहासिक बचाव कार्य संभव हो सका। संपूर्ण देशवासियों की प्रार्थनाओं और श्रमिकों के परिवारों के धैर्य के लिए हृदय से धन्यवाद!
सत्यमेव जयते!