दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
अयोध्या :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में की घोषणा, 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा श्रीराम एयरपोर्ट,उद्घाटन की तारीख तय करेंगे प्रधानमंत्री, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले अयोध्यावासियों को मिलेगी कई सौगात, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी घोषणा, सेकंड फेस का श्रीराम एयरपोर्ट होगा 50000 स्क्वायर फीट का, अभी रनवे की लंबाई 2200 मीटर है सेकंड फेज में रनवे की लंबाई 3700 मीटर होगी जिस पर उतर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय विमान, उतर सकेंगे बोइंग 787 बोइंग 887 अंतरराष्ट्रीय विमान, एयरपोर्ट का निरीक्षण करने की पूर्व सीएम योगी ज्योतिरादित्य सिंधिया व जनरल बीके सिंह ने हनुमानगढ़ी व राम लला का किया दर्शन पूजन।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने किया अयोध्या का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने राम मंदिर व अयोध्या में चल रही अन्य विकास परियोजनाओं का लिया जायजा
अयोध्या, 02 दिसम्बर 2023। शनिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किये एवं उसके बाद श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने गए एवं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी किया है. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट पर रनवे और पार्किंग भी तैयार हो गया है. बिल्डिंग का काम चल रहा है. जल्द ही लाइसेंस मिलने के साथ उड़ानें शुरू हो जाएगी.