गाजीपुर। स्थानिय नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम, गोराबाजार में चल रही राज्य स्तरीय गाजीपुर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट के चौथे दिन दो सेमीफाईनल मुकाबले खेले गये।
पहला सेमीफाइनल मैच नार्दन रेलवे लखनऊ तथा साई हास्टल लखनऊ के बीच खेला गया जिसमे नार्दन रेलवे ने 3-2 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया तथा फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरा मैच में अम्बुज हाकी सोसाइटी B ने अम्बुज हाकी सोसाइटी A को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
आज के पहले सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथ संजीव गुप्ता (व्यवसायी) तथा विशिष्ट अतिथि (अनवर खान अंतराष्टीय खिलाडी) रहें।
दूसरे सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डा० सानन्द सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेज) रहे।
प्रतियोगिता के दौरान अम्बुज श्रीवास्तव, अंसार अहमद, अमरनाथ तिवारी, हीरा राम गुप्ता, नीरज, श्रीवास्तव मन्नू यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
मैच रेफरी सौरभ नार्दन रेलवे, अभिषेक बी०एच०यू० रहे तथा हाकी कोच बिजेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
फाइनल मैच दिनॉक 24 दिसंम्बर अपराहन 12 बजे से नार्दन रेलवे लखनऊ तथा अम्बुज हाकी सोसाइटी B के बीच खेला जायेगा जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता अग्रवाल अध्यक्ष न०पा०परि०गाजीपुर होगी।