स्व.अविनाश सिंह की स्मृति में पच्चीस लाख रूपये की लागत से बनने वाले सभागार का किया शिलान्यास
बाराचवर : गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक मुख्यालय के रामलीला मैदान में बुधवार के दिन विकसित भारत सकंल्प यात्रा व लोक संवाद लोक सभा से ग्राम सभा तक कार्यक्रम के तहत सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने ब्लाक के अन्तर्गत इक्कीस परियोजनाओं का लोकार्पण व ब्लाक परिसर में समाजसेवी स्व.अविनाश सिंह की स्मृति में पच्चीस लाख रूपये की लागत से एक सभागार का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का बुके एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया।अपने संबोधन मे बलिया के लोकप्रिय सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि देश इस समय अमृतकाल से गुजर रहा है।
जाति की राजनीति करने वाला कही का नही रह जाता है इसलिए जाति से उपर उठकर राजनीति करने की जरूरत है ।आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार ने 72 प्रतिशत किसानों की चिंता कर उनकी समस्याओं को दुर किया है।राजनीति मे भरोसे का संकट जो था उसको मोदी सरकार ने दूर कर दिया है।मोटे अनाज के बारे मे उन्होंने बताया कि किसानों को इसको उगाना चाहिए मोटे अनाज पैदा करने वाले लोग गाँव मे बसते है।मोटे अनाज खाने वाले लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नही होती है।
आज फाईव स्टार होटलो मे मोटे अनाज परोसे जा रहे है। हमारे लोकसभा क्षेत्रो के सभी विकास खण्डों मे मोटे अनाज के बीज का बितरण कराया गया है।गाजीपुर और बलिया मे इसके पैदा अनाजो के क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीदने की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने कहा की दुग्ध उत्पादन क्षेत्र मे बलिया लोक सभा को पहले नम्बर पर करना है इसके लिऐ उन्होंने उपस्थित संम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर किसान को दो गाय मुहैया कराई जाये जिससे दुग्ध उत्पादन की आवश्यकता पुरी हो सके।आगे कहा कि जो शान से रहता है वही किसान है।
उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुये आह्वान किया कि परिवार को टुटने से बचाने मे महिलाओं को आगे आना होगा ।भारत हिन्दुस्तान के लगभग सात लाख गांव मे बसता है ।और इन्हीं गांवों से निकले हुये युवा भारत को स्वालंबी तथा विकसित बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भुमिका अदा कर रहे है ।
उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वदेशी बस्तुओं के उपयोग व प्रयोग करने के लिए कहा।इस अवसर पर देश को विकसित भारत बनाने का सभी ने सकंल्प लिया।
पूर्व बिधायक कालीचरण राजभर ने अपने गीत से कार्यक्रम में सांसद मस्त की जम कर तारीफ की।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह व संचालन शिवजी सिंह ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिलापरियोजना अधिकारी,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी बाँराचवर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे ।
उपस्थित लोगों मे पूर्व बिधायक कालीचरन राज भर,भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना, देवेंद्र सिंह, कृपा शंकर सिंह, हिमांशु राय पूर्व प्रधान, देवेन्द्र सिंह देवा ,हर्ष राय डायरेक्टर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर, कृष्णानंद राय, राजेंद्र राय,टुनटुन सिंह ,प्रसून्न सिंह, श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश कुशवाहा,लालू कुशवाहा, राजेश यादव,अभिषेक सिंह मिन्टू,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कौशल सिंह, दीपक सिंह, नन्दलाल गुप्ता, डा.बिजेन्द्र सिंह प्राचार्य डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज, प्रमोद सिंह निदेशक डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज, अंजनी मौर्य सहित हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थी ।कार्यक्रम के समापन पर आये हुये लोगों का आभार ब्लाक प्रमुख बाराचवर बृजेन्द्र सिंह ने किया।