गाजीपुर। । सोनवल गाँव स्थित नवनिर्मित स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व मार्ग के निर्माण अभी पूरा न होने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आज रविवार को रेलवे लाइन के किनारे बैठक कर मांग किया कि प्लेटफार्म पर जरूरी मूलभूत सुविधाओं, शौचालय, पेयजल,बैठने के लिए बेंच की सुविधाएं जल्द पूरा कर लाइन के दोनों तरफ सीसी रोड का निर्माण जल्द कराया जाए साथ ही प्रकाश की भी व्यवस्था की जाए, अन्यथा ग्रामीण धरनाप्रदर्शन के अलावा रेल चक्काजाम को मजबूर होगें, ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सपा के प्रदेश सचिव एम एच खान ने कहा कि कहने को तो स्टेशन बनकर तैयार है,मगर जरुरी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव अभी भी बना हुआ है,कहा कि यही नहीं लाइन के पूरब तरफ अभी तक सडक का निर्माण रेलवे के द्वारा नहीं कराया गया,जिससे कि लोगों का घरो से निकलना मुश्किल हो रहा है,कहा कि यही नहीं लाइन के पश्चिम तरफ सीसी रोड दो साल से अधूरा पडा हुआ है,जिसका निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेशन का नामकरण को लेकर रेलवे की मनमानी नहीं चलेगी,नामकरण किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए, एम एच खान ने चेताया कि अगर मागों को पूरा नहीं किया गया तो ,ग्रामीण स्टेशन पर धरनाप्रदर्शन को मजबूर होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी।वहीं योगी हर्ष सिंह ने मांग किया कि रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं व रेलवे लाइन के दोनों तरफ जल्द सीसी रोड का निर्माण कराए ताकि लोगों को सहुलियत हो सके,उदासीनता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
इस अवसर पर अंकित सिंह,शेषनाथ सिंह, रोशन सिंह, पलटू कन्नौजिया,मुहम्मद अख्तर राइनी,रामेश्वर यादव,राहुल सिंह,खुनखुन,रामशीष,अजीत,विनोद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।