गाजीपुर। जमानिया विधानसभा की विभिन्न गांव में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बाबा के द्वारा सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया।
सेवराई तहसील क्षेत्र के नगसर, गगरन, बभनौलिया, दिलदारनगर आदि सहित जमानिया विधानसभा के करीब 2 दर्जन गांव में जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर सामाजिक कार्यकर्ता नगसर निवासी मनोज बाबा ने ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि आज के परिवेश में जहां लोग अपने परिवार के जीवकोपार्जन और भरण पोषण के लिए परेशान है। वहीं कड़कड़ाती ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल हो गया है। बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैंने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया है जिससे उन्हें इस हाड़ कपा देने वाली ठंड में बचाव हो सके। उन्होंने समाज के सामर्थवान लोगों से अपील करते हुए कहाकि सामर्थवान लोगों को आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। मनोज बाबा ने बताया कि आज करीब 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है।
इस मौके पर हरिशंकर सिंह, अशोक सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, वीरेंद्र तिवारी, पिंटू तिवारी, मोनू पांडेय, विक्की पांडेय, अशोक यादव, चंद्रहास उपाध्याय,राजू शर्मा, सौरभ शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।