गाज़ीपुर।नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाशजायसवाल नेपाली ने इस मौक़े पर कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता साथ ही साथ आपसी सद्भाव भी बढ़ता है खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए खेल में हार जीत लगी रहती है, जो हारता है वो सीखता है !
फ़ाइनल मैच सी सिटी वाराणसी एवं हिन्द ट्रेडिंग ग़ाज़ीपुर के बीच खेला गया जिसमे रोमांचक मुक़ाबले में ग़ाज़ीपुर की टीम ने वाराणसी को 2 रनों से हरा कर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिन्द ट्रेडिंग ग़ाज़ीपुर कि टीम में निर्धारित ओवर में 50 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए काँटे के मुक़ाबले में सी सिटी वाराणसी 2 रनों पराजित हो गई !
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट-आज़ाद
मैन ऑफ़ था मैच फाइनल लालू
बेस्ट बॉलर अनस
बेस्ट बैट्समैन आज़ाद
टूर्नामेंट के संरक्षक- ज़ुबैर अहमद सिद्दीक़ी, ज़िशान ज्या साहब, आयोजन अब्दुल्लाह सिद्दीक़ी, सैफ़ ख़ान, फ़ैसल, ओसामा, आदि रहे !
टूर्नामेंट में विशेष सहयोग आशा आश्वी सामाजिक सेवा ट्रस्ट का रहा जिसके सचिव अमित सिंह यादव, कोषाध्यक्ष अहमद नवाज़, आशीष जायसवाल सदस्य, भगवान शाह उक्त समारोह में मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में संरक्षक ज़ुबैर अहमद सिद्दीक़ी (रि0 इनकम टैक्स ऑफिसर) ने नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जयसवाल”नेपाली” को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया, एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने के लिए ज़िशान ज़्या, इमाम हसन ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अहमद नवाज़ ट्रस्ट सचिव अमित सिंह यादव को भी सम्मानित किया गया !
अंत में पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण, ज़ुबैर अहमद सिद्दीक़ी (रि० इनकम टैक्स ऑफिसर), ज़िशान ज़्या, इमाम हसन, औरंगज़ेब ख़ान, संदीप जायसवाल, अहमद नवाज़, अमित सिंह यादव, अरशद भाई के हाथों किया गया ! और मुख्य ट्राफ़ी एवं नगद पुरस्कार विजेता को 30 हज़ार एवं उपविजेता को 15 हज़ार नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल”नेपाली” के द्वारा दिया गया !