गाजीपुर।आज शनिवार दिनांक 9 मार्च को प्रत्येक विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के पश्चात समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए जंगीपुर विधान सभा के बवाड़े सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण एवं जनसम्पर्क किया और इन स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में लोगों से समर्थन एवं सहयोग की अपील करते हुए भाजपा सरकार द्वारा अपने और अपने परिवार के ऊपर हुए जुल्म और ज्यादती के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विरोधियों के साथ इस सरकार का सलूक ठीक नही हैं। हुक्मरानों को लोकतंत्र पसंद नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती थी लेकिन न्याय पालिका ने हमारे साथ न्याय किया जिससे उनके नापाक मंसूबे ध्वस्त हो गये । उन्होंने कहा भाजपा ने जुल्म की इंतहा कर दी है। भाजपा के जुल्मो सितम के चलते आज मेरा परिवार अथाह पीड़ा में हैं ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहे जितना चाहे जुल्म ज्यादती कर ले , मरना कुबूल है लेकिन झुकना गंवारा नही। उन्होंने कहा कि गरीब और वतन की सेवा हमें अपने पुरखों से वरासत में मिली है। वह हमारे खुन में हैं । उन्होंने कहा कि मिट जाऊंगा लेकिन गरीब के सम्मान और उनके हक हकूक की लड़ाई आजीवन लड़ता रहूंगा।
विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।यदि हम उनके झूठ,फरेब और साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा । उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तभी सबके हक और अधिकार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर इस बार चार सौ के पार का नारा दे रही है जबकि सच्चाई यह है कि कई प्रान्तों में उसका खाता नहीं खुलेगा । उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को मूर्त रुप लेते देख भाजपा नेताओ की नींद उड़ चुकी है।वह हताश और निराश होकर इस तरह के नारे दे रहे हैं।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार। मीडिया सच दिखाने के बजाय मोदी जी के कसीदे पढ़ने में व्यस्त है। ईडी सीबीआई और मीडिया किसानों,नौजवानों,व्यापारियों और छात्रों के आक्रोश से भाजपा को नही बचा पायेगी। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन का सत्ता में आना और एनडीए सरकार का जाना तय है।
इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से सूर्यनाथ यादव, सुभाष यादव, विरेन्द्र यादव, दारा यादव, उपेन्द्र यादव, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन सभाओं की अध्यक्षता और संचालन जंगीपुर विधान सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने किया।