दरोगा सरोजलालगंज से सपा के प्रत्याशी,भदोही से टीएमसी-सपा गठबंधन का लड़ेगा उम्मीदवार-
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने छह उम्मीदवारों का एलान किया है। सूची में सपा ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है। इससे पहले सपा 31 नामों का एलान कर चुकी थी, चौथी सूची के बाद से अब यह संख्या 37 हो गई है। शुक्रवार को सपा ने जिन उम्मीदवारो की सूची जारी की उनमें बिजनौर (6) यशवीर सिंह, मेरठ (10) भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट) नगीना (5) मनोज कुमार लालगंज (68) दरोगा सरोज, अलीगढ़ (15) बिजेंद्र सिंह, हाथरस (16) जसवीर बाल्मिक।