करोड़ो की हिरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर । कोतवाली पुलिस ने आज अंतरप्रांतीय ड्रग डीलर्स के एक रैकेट को मास्टर माइंड के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने एक किलो हेरोइन और अन्य सामानों के साथ तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को बरामद मादक पदार्थों के साथ मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि बरामद हीरोइन की बाजारू कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, हिरासत में लिए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया है कि वे लोग 01 साल से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं। अधिक पैसा कमाने के लालच में झारखण्ड के चतरा जाकर कम दाम पर हेरोइन को खरीदकर उसे बनारस व राजस्थान के कोटा आदि स्थानों पर ऊँचे दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी से अपने शौक पूरे करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का मास्टर माइंड बजरंगी सिंह यादव पुत्र स्व0 अंगद सिंह यादव निवासी बिराइच थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 34 वर्ष है, जबकि दूसरा आरोपी महेन्द्र यादव पुत्र स्व0 जगधारी यादव निवासी महुलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष है, वहीं तीसरे अभियुक्त रामआशीष सिंह यादव पुत्र दुखन्ती यादव निवासी जगदीशपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष है, इनके पास से 01 कि0ग्रा0 हेरोइन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रु0), 01 अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियों संख्या UP32LK4587, 7500 रुपये नगद तलाशी में प्राप्त हुए हैं, ये सभी झारखंड से हीरोइन लाकर बिहार, यूपी, राजस्थान व अन्य प्रदेशों में नेटवर्क फैलाकर ड्रग डीलिंग कर मोटी कमाई कर रहे थे। बाकी पुलिस इनके अन्य नेटवर्क को भी खंगाल रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।