मीडिया के साथी इस पोस्ट को कॉपी करके सुरक्षित रख लें वक़्त पर काम आएगी।
यह अर्फ़ी ऊर्फ़ कामरान शेख़ हैं।अर्फ़ी शाहगंज के नज़दीक स्थित सबरहद गांव के निवासी हैं।अर्फ़ी का तअल्लुक़ एक बड़े बिज़नेस घराने से है।मुंबई में उत्तर भारत के जो चंद बड़े कारोबारी घराने हैं उनमें एक नाम अर्फ़ी के खानदान का भी है। भिंडी बाज़ार का मशहूर शालीमार होटल और महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक चर्चित शालीमार कैटरिंग सर्विस अर्फ़ी के परिवार की ही है।
अर्फ़ी के परिवार का सियासत से भी नाता है।महाराष्ट्र युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मुंबई महानगर पालिका में नगर सेवक रह चुके नासिर जमाल रिश्ते में अर्फ़ी के भाई है।मुम्बई सहित देश के कई बड़े शहरों के पॉश इलाकों में दिखने वाले जूतों के शोरूम सिटी वॉक के मालिक नासिर जमाल ही हैं।समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबू आसिम आज़मी भी अर्फ़ी के क़रीबी रिश्तेदार हैं।अर्फ़ी मैन पॉवर के बिज़नेस से जुड़े हैं।स्मार्ट , मिलनसार और खुशमिज़ाज अर्फ़ी शाहगंज इलाके में खासे जाने पहचाने जाते हैं।
अर्फ़ी का परिवार शिक्षा जगत से भी जुड़ा हुआ है।जौनपुर शाहगंज मार्ग पर स्थित इमरानगंज में सर सैयद इंटर कॉलेज तथा फरीदुलहक़ डिग्री कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थाओं का संचालन अर्फ़ी का परिवार करता है।