रेलवे लाइन पार करते युवक का कटा पैर
गाज़ीपुर /शहर कोतवाली इलाके के सुखदेव चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए रविवार को एक युवक का दोनों पर बुरी तरह से कट गया। जिसकी जानकारी पर 108 एम्बुलेंस के द्वारा उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वही मामला क्रिटिकल होने के चलते डॉक्टर के द्वारा उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि ट्रेन से मनोज गुप्ता निवासी तुलसी का पुल उम्र 48 के पैर कटने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया था। इसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट वाहिद खान और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राकेश कुमार तत्काल बताएं लोकेशन पर पहुंचे और घायल को मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल के इमरजेंसी में एडमिट कराया। जहां पर डॉ सुरेंद्र के द्वारा मरीज की हालत की गंभीरता को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया। इसके पश्चात उसे 108 एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर वाराणसी में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।