साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा समाप्त होते ही रामलीला कार्यक्रम हुआ संपन्न।
(कंचौसी/औरैया)
भारत प्राइम न्यूज संवाददाता विपिन गुप्ता (रिंकू कंचौसी)
जनपद औरैया के कस्बा कंचौसी के समीप ग्राम नौगवाँ में एक सप्ताह पूर्व में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा व महा यज्ञ आयोजन संपन्न हुआ। उसके उपरांत ही कल दिनांक 31 मई 2024 की रात्रि को रामलीला कार्यक्रम का आयोजन आयोजित कराया। लखनऊ, कानपुर, उन्नाव आदि दूर-दूर से नामचीन कलाकार बुलाए गए। रात्रि की रामलीला में रात नृत्य कलाकारों द्वारा नृत्य की कला दिखाकर दर्शकों को खूब लुभाया। और वहीं दूसरी ओर रावण-वाणासुर का घोर संवाद हुआ। मिथिला के राजा जनक का घोर बिलाप की लीला दिखाई गई। जिसे देखकर स्त्रोत्र तक रो पड़े। तत्पश्चात धनुष भंग की लीला का दर्शन कराया गया। और फिर उसके बाद श्री हरि विष्णु नारायण भगवान के अवतारी प्रभु श्री राम एवं लक्ष्मी मैया की अवतारी व मिथिला के राजा जनक की पुत्री माता जानकी (सीता जी) का स्वयंवर फरचाया गया। और फिर प्रातः की बेला में घनघोर लक्षमण-परशुराम हुआ। जिसमें शेषा अवतारी लक्षमण भगवान परशुराम पर भारी पड़े। बाबा परशुराम के लक्षमण ने छक्के छुड़ा दिए। उनके तेजतर्रार संवाद से परशुराम परास्त हो गए। आपको बता दे कि उन्नाव से पधारे सुप्रसिद्ध कलाकार लक्षमण की भूमिका में रमेश तिवारी ने निभाया। और परशुराम की भूमिका में कानपुर कल्याणपुर से पधारे सुप्रसिद्ध कलाकार आशुतोष तिवारी व राम की भूमिका में शोभन सरकार से पधारे मुकेश द्विवेदी ने निभाई। वहीं नृत्य कला में लखनऊ से पधारी धड़कन रानी व सुंदरी रानी ने अपने नृत्य से दर्शकों खूब लुभाया। और उसके बाद ग्राम नौगवाँ में 01 जून 2024 को विशाल भंडारा संपन्न कराया गया।