बिहार में पवन सिंह की वजह से एनडीए भोजपुर और मगध क्षेत्र की ज्यादातर सीट हार गई । आखिरी फेज में 8 सीटों पर चुनाव था बीजेपी सिर्फ पटना साहिब और जेडीयू नालंदा जीती । बाकी 6 सीट जहानाबाद, पाटलिपुत्र, काराकाट, सासाराम, आरा और बक्सर सीट एनडीए हार गया ।
भोजपुर-मगध की सीट औरंगाबाद में चुनाव पहले फेज में हुआ था ये सीट भी बीजेपी हार गई । हालांकि बक्सर सीट पर हार का मुख्य कारण निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को माना जा रहा है।
हुआ ये कि पवन सिंह की वजह से काराकाट में राजपूत वोटों का ध्रुवीकरण उनके पक्ष में हो गया । इससे उपेंद्र कुशवाहा तो कमजोर हुए लेकिन पिछड़ा वोट एकजुट हो गया । असर सिर्फ काराकाट में नहीं हुआ। बल्कि आरा में जो पिछड़ा वोटर भाजपा को वोट देने का मन बनाए हुए था उसने भी महागठबंधन को वोट दे दिया ।
आखिरी वक्त में पिछड़ी जाति के वोटरों की गोलबंदी हुई । एनडीए इसी इलाके में 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हारा था। तब लोजपा फैक्टर कारण बना था और सर्वण वोटर एनडीए से छिटके थे । इस बार भी खेल वैसा ही हुआ।