प्रदीप उपाध्याय
गाजीपुर। बीती रात सुहवल स्थित पेट्रोल पंप पर एक वाहन तेल भरा कर रफ्फूचक्कर हो गया। तेल आपरेटरों ने जान पर खेल कर उसे पकडने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन वाहन स्पीड तेज कर भागने में सफल हो गया।
बताया जाता है कि रात नौ बजे एक स्विफ्ट डिजायर सुहवल स्थित ऊं शाईं परमार्थ फिलिंग स्टेशन पर तेल भरवाने के लिए रुकी और टंकी फूल कराने के लिए बोला। तेल फूल कराने के बाद आपरेटर ने टंकी का ढक्कन बंद किया और पैसा के लिए खिड़की खोलने का इंतजार करने लगा।। यह इंतजार मात्र कुछ सेकेंड ही हुआ कि वाहन वहाँ से सरकने लगी और आंखों से ओझल हो गयी।। उक्त सन्दर्भ में थाना सुहवल में सूचना दी गयी है। पुलिस सी. सी. कैमरा सहित अपने अनेक माध्यम से अपराधियों की तलाश कर रही है। पुरा वारदात सी. सी. कैमरा में दिख रहा है।