राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने आज अपने समस्त 54 प्रशिक्षण केन्द्रों पर स्वतंत्रता दिवस पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के सभी 54 केन्द्रों पर होनहार प्रशिक्षणार्थियों आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के दृष्टिगत को कैप० स्व० रामरूप सिंह स्मारक, स्व० हीरकलि देवी स्मारक, स्व० ठाकुर भागवत प्रसाद सिंह, स्व० कलिका प्रसाद सिंह, स्व० सुहासिनी सिंह, एवं स्व० शांति देवी स्मारक स्कालरशिप का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वजों के आशीर्वाद से ही उनकी संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन शिक्षा जगत में सक्रिय रही है | उनकी संस्था का प्रयास रहेगा कि समाज का कोई भी वर्ग शिक्षा से वंचित न रह जाये | पूर्वजों के आशीर्वाद से ही उनकी संस्था वर्तमान में देश के 09 राज्यों में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह व वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह, सीईओ शाश्वत सिंह सहित वैभव सिंह, रोहित जयसवाल, नाजिश हुसैन, अंजुम आरा, मो० सकील, नरेन्द्र कुमार आदि बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।