महोबा : रोशनी के पर्व दीपावली पर गरीबो के घर में खुशिया छाये, इसके लिए वेदनिधि फाउंडेशन ने 50 से अधिक गरीब परिवारों को दीवाली पर खुशियों से भरे पैकेट बांटे।
पिछले तीन वर्षो से फाउंडेशन की अनूठी सेवाए जारी है जो इस बार गरीबों के यहाँ आनंद का उजियारा लाई है। फाउंडेशन का उद्देश्य यही है कि प्रमुख त्यौहार दीवाली पर गरीब बस्ती में रहने वाले लोगों के बीच खुशियां बांट सके। दीवाली खुशियों वाली कार्यक्रम में जरुरतमंद परिवारों को “ हैप्पी किट्स “ बाँटकर दीपावली मनाई गई ,जिसमे बच्चों को मिठाई , नमकीन, बिस्किट ,दिया ,तेल एवं बाती सामग्री आदि रख खुशियों से भरे पैकेट प्रदान किये गए।
फाउंडेशन की अध्यक्ष जाग्रति गुप्ता ने कहा कि हम सभी को बढ़चढ़ कर गरीबों का सहयोग करना चाहिए जिससे और भी अधिक जरुरतमंद लोगो की सहायता हो सके। इस दीपावली पर सभी लोग संकल्प के साथ कम से कम एक ऐसे परिवार की मदद कर उसके घर में प्रकाश फैलाये। प्रशान्त गुप्ता ने कहा कि हमें हर हाल में लोगो की मदद की आदत डालनी चाहिए।
मदद के प्रकाश से आसपास सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार कर सकते है इससे हम दूसरों के घर भी खुशिया पहुंचाते है l अतुल त्रिवेदी ने कहा कि यह त्यौहार वंचितों और जरुरतमंदों कि मदद करने और उनके साथ खुशिया बांटने का अवसर है l