गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का तीसरा मैच आज सीपीसी-बी और यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए. सदस्य वैभव सिंह व संजय राय ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | मैच के पूर्व आज के मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने शहंशाह खान तथा रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच का निरिक्षण किया।
आज के मैच में यंग स्टार क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर सीपीसी-बी को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सीपीसी-बी की टीम ने मनीष यादव के 56 रन (58 गेंद) तथा सक्षम यादव के 30 रनों की बदौलत मात्र 186 रनों के स्कोर पर सिमट गई | यंग स्टार क्रिकेट अकादमी के तरफ से कप्तान आशुतोष पाण्डेय ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा दीपक कुमार ने 3 एवं प्रिंस यादव और ज्ञानेश्वर शर्मा ने 1-1 विकेट लिया | 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार क्रिकेट अकादमी की टीम मैच के 30वें ओवर के पांचवीं गेंद पर ही 164 रन ही बना पायी | यंग स्टार क्रिकेट अकादमी तरफ से सर्वाधिक 53 रन इसरार अहमद ने बनाया | सीपीसी-बी के तरफ से कप्तान भावेश शंकर और मो० अम्मार ने सर्वाधिक 4-4 तथा विनीत सिंह राजपूत ने 1 विकेट लेते हुए 22 रनों से मैच अपने नाम कर लिया | आज के मैच में स्मृति राय तथा आशीष सिंह ने अंपायर तथा सिद्धार्थ, आयुष तथा कुशाग्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व सीपीसी के अध्यक्ष तथा जी.डी.सी.ए. सदस्य वैभव सिंह, ओम नारायण सैनी, मकबूल गौहरी, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे |