अटल बिहारी बाजपेयी के जयन्ती पर जूनियर बालकों का हाकी प्रतियोगिता आयोजित
गाजीपुर 25 दिसंबर 2024 (सूचना विभाग) – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर आज दिनांक 25-12-2024 को जूनियर बालको की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि प्रखर उत्तम, उपजिलाधिकारी सदर गाजीपुर के कर कमलो द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया गया । अरविन्द यादव क्रीड़ाघिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन करते हुए कडी मेहनत कर जनपद का नाम अंतर्राष्ट्रीयस्तर रौशन करने कि बात कही!
इस प्रतियोगिता में कुल 06 टोमों ने प्रतिभाग किया । जिसका पहला सेमीफाइनल मैच नेहरु स्टेडियम (बी) गाजीपुर बनाम अटगावॉ के मध्य खेला गया, जिसमें अटगावॉ 02-00 से विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी । दुसरा सेमीफाइनल मैच करमपुर बनाम नेहरु स्टेडियम (ए) गाजीपुर के मघ्य खेला गया । जिसमें नेहरु स्टेडियम (ए) गाजीपुर कि टीम ने एकतरफा मुकाबले मे रौदते हुए 04-01 से विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी । इस प्रतियोगिता का फाइनल मैंच नेहरु स्टेडियम (ए) गाजीपुर बनाम अटगावॉ के मध्य खेला गया, जिसमें नेहरु स्टेडियम (ए) गाजीपुर 01-00 से विजयी रही ।
प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में बृजेश कुमार हॉकी प्रशिक्षक, बृजेश यादव, करन कुमार, नीरज, राहुल पाल, आरजू, मुनीष, आदित्य यादव, प्रियांशु मौर्या, धर्मेन्द्र यादव रहें । प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा दिनेश कुमार जी को शाल व पुष्प देकर सम्मानित किया गया दिनेश जी द्वारा गरीब बच्चो को 20 हॉकी स्टिक दिया गया ।
इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी, नफीस अहमद, कमरुदीन अहमद, योगेन्द्र कुमार, अमित सिंह, राजेन्द्र यादव सीनियर हॉकी खिलाड़ी, दिना नाथ कनौजिया, राधेश्याम सिंह यादव, विनोद कुमार जायसवाल, इन्द्रदेव, दिनेश कुमार, विजय,योगेन्द्र सिंह, संगीता यादव, मु0 मोईन, इलियास एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओ एवं खिलाड़ियो के प्रति आभार व्यक्त किया।