रेवतीपुर। स्थानीय थानाक्षेत्र डेढ़गांवा निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हैदराबाद में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कमाने के लिए हैदराबाद गया था। इधर सूचना के बाद उसके पिता हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। गांव निवासी 20 वर्षीय निरंजन राजभर पुत्र पतिराम राजभर अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पिता गांव में ही चाय व समोसे की छोटी सी दुकान करके किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिजनों की माली हालत ठीक न होने से उसने 8वीं तक पढ़ाई के बाद स्कूल छोड़ दिया और पिता के दुकान में सहयोग करने लगा। इस बीच 6 माह पूर्व वो पारिवारिक जिम्मेदारी उठाने के लिए अपने दोस्तों के साथ नौकरी करने हैदराबाद चला गया। इस बीच आज वहां से सूचना आई कि उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इकलौता पुत्र व इकलौता भाई खोने से मां बसंती व पिता सहित छोटी बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। इसके बाद पिता शव लेने के लिए रवाना हो गए।
डेढ़गावां : इकलोते चिराग की हैदराबाद में मौत, कोहराम
By एडिटर
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES