सामाजिक कार्य में अग्रिणी भूमिका निभाते हुए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर आगामी 21, 22 तथा 23 मार्च को जनपद के सभी दिव्यंगों को कृत्रिम मानव अंगों का निःशुल्क वितरण करेगी। इस सम्बन्ध में आज रोटरी सभागार में रोटरी क्लब की बैठक संपन्न हुयी।
रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2004 में जिस वक़्त वह असिस्टेंट गवर्नर का पदभार संभल रहे थे, उन्होंने रोटरी क्लब के तरफ से चलने-फिरने में असमर्थ 125 लोगों का करेक्टिव सर्जरी कराया था।
उस समय पूना के सुप्रसिद्ध अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ० संचेदी तथा डॉ० संजय की टीम ने 125 लोगों का सफल सर्जरी कराया गया था | इस शुभ अवसर का लाभ लेने के लिए पांच हज़ार से अधिक लोगो ने आवेदन किया था, किन्तु केवल 125 लोगों को चिन्हित कर उनका ऑपरेशन कराया गया था।
इस वर्ष रोटरी क्लब गाजीपुर ने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से जनपद में सभी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है | इन उपकरणों में कृत्रिम पैर, कोहनी के नीचे कृत्रिम बायां / दाहिना हाथ, कैलिपर, अक्षीय बैसाखी (जोड़ी), कोहनी की बैसाखी, वॉकिंग स्टिक – क्वार्डिपोड, चलने की छड़ी, वॉकर, रोलेटर, ब्लाइंड स्टिक, व्हील चेयर वयस्क / बच्चे, सी पी व्हील चेयर वयस्क / चाइल्ड, हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिलें तथा श्रवण यंत्र एस कॉर्ड/वी कॉर्ड (कान की मशीन) शामिल है | इस वर्ष एक हज़ार दिव्यंगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो कि आवश्यकता के अनुसार बढ़ भी सकती है | उन्होंने बताया की इस प्रोजेक्ट के लिए रो० डॉ० सानंद सिंह तथा रमेश चंद्रा को-चेयरमैन के तौर पर अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे | उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि अपने परिजनों के साथ-साथ अपने मित्रों व जान पहचान वालों को भी इस शिविर का लाब उठाने के लिए प्रेरित करें ताकि जहाँ तक संभव हो सके सभी दिव्यांग जनों को इस शिविर से लाभ मिल सके | इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब के अतिरिक्त इनर व्हील क्लब और रोटरेक्ट क्लब भी सहयोगी संस्था के रूप में अपनी सहभागिता निभा रही है |
रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे ने बताया कि रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर की सभी तैयारीयों को पूरा कर लिया गया है | इस सम्बन्ध में सभी समितियों का गठन कर लिया गया है तथा समिति के सभी सदस्य इस पुनीत कार्य के लिए कटिबद्ध है | इस पुनीत कार्य के लिए शहर में पांच स्थानों पर पंजीकरण केंद्र खोले गए हैं।
लाभार्थी अथवा उनके रिश्तेदार अपनी सुविधा के अनुसार सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर (मो० नं० -8303776399), अमूल काउंटर – एन०वाई० सुहासिनीं सिनेमा परिसर, रायगंज (मो० नं० -8112529953), शुभ ट्रेवल्स, महुआबाग़, गाजीपुर (मो० नं० -9415345750), ए.वी.एस. जिम (मो० नं० -9415281025), एम.एस. इंटरप्राइजेज, सेठ काम्प्लेक्स, प्रथम ताल (मो० नं० – 8318465546 ) में से किसी भी पंजीकरण केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | रोटरी क्लब गाजीपुर के सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने बताया कि रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर से निःसंदेह सभी वर्गों को लाभ मिलेगा | उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गयी है | आवेदन पूरी तरह से निःशुल्क है | आवेदन करते समय लाभार्थी के 2 पासपोर्ट साइज़ के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं विकलांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति की आवश्यकता होगी | आवेदित सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन समिति के द्वारा सत्यापन किया जायेगा तथा फॉर्म के साथ संलग्न दस्तावेजों के सत्यापित होने के उपरांत ही पात्र लाभर्थियों को आगामी 21, 22 व 23 मार्च 2025 को सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब के अतिरिक्त इनर व्हील क्लब और रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों के आपस भी आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिया गया है जिससे कि सभी सदस्य अपने अपने क्षत्रों में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर फॉर्म भरवाया जा सके एवं अधिक से अधिक इस लोगों को इस शिविर से लाभ पहुँचाया जा सके |
इस बैठक में रोटरी अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल व प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त डायरेक्टर क्लब रो० सैयद जीशान जिया, रो० राजेश प्रसाद, रो० विनय कुमार सिंह , इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह तथा रोटरेक्ट क्लब के राजा हुसैन आदि सदस्य शामिल थे |