जिला खो खो संघ के सचिव एवं बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के प्रबंधक विपिन बिहारी राय सहित सभी ने दी बधाई
गाजीपुर 20 फरवरी, 2025 (सू0वि0) – उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में राज्य महिला आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में किया गया उक्त प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर की खो-खो टीम प्रतिभाग की पहला सेमीफाइनल मुकाबले में जनपद गाजीपुर ने श्रावस्ती को 09 अंको से हरा कर विजय प्राप्त किया, फाइनल मुकाबला रायबरेली बनाम गाजीपुर के बीच हुआ जिसमें गाजीपुर ने 6 अंक रायबरेली ने चार अंक प्राप्त किया गाजीपुर ने दो अंक से जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस खुशी पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव जिला खो खो संघ के सचिव एवं बीएसडी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के प्रबंधक विपिन बिहारी राय खो खो संघ के अध्यक्ष डॉ सानंद सिंह,जिला खो खो प्रशिक्षक राधेश्याम यादव,प्राचार्य पंकज राय बी0एस0डी0 पब्लिक स्कूल रेवतीपुर गाजीपुर, संजय राय,लालबहादुर यादव मृत्युंजय राय,अंजय राय आदि लोगों ने खो खो खिलाड़ियों को एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी जिसमें गाजीपुर की टीम से शिवानी राय, अनु पांडे,नैनिका राय,पिंटू यादव,अदिति यादव,अंशु यादव सहित सभी खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा इस तरह से सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।।
………………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।