गाजीपुर।सेवराईतहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी युवा खिलाड़ी दिवाकर पासवान ने पटियाला में आयोजित ऑल इंडिया इंटर साई एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गाजीपुर जनपद के सेवराई गांव निवासी वीरेंद्र पासवान मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीवको पार्जन करते हैं। इनका पुत्र दिवाकर पासवान फर्राटा दौड़ में बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। इन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते कई सारे मेडल और पुरस्कार अर्जित किए हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया नेताजी सुभास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में आयोजित ऑल इंडिया इंटर साइ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें वाराणसी की टीम से खेलते हुए दिवाकर पासवान ने 200 और 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पाया है। इनके इस उपलब्धि से क्षेत्र सहित गांव वासियों में हर्ष का माहौल है। लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। इन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर वाराणसी की टीम को बालक और बालिका वर्ग में विजेता घोषित किया है। आयोजक मंडल के द्वारा इन्हें गोल्ड मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है