मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार शाम पंचत्तव में विलीन हो गईं. यहां के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उन्हें मुखाग्नि दी. लता मंगेशकर का रविवार सुबह यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें 8 जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी के अतिरिक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शरद पवार, जावेत अख्तर, अनुराधा पौडवाल, शाहरुख खान, शंकर महादेवन, मधुर भंडारकर, विद्या बालन सहित कई गणमान्य लोगों ने ‘स्वर कोकिला’ को श्रद्धांजलि दी.