जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में गुरुवार की देर रात जर्जर दो मंजिला कच्चा मकान अचानक गिर गया. बताया जा रहा है कि रात को सोते समय हादसे में 11 लोग मलबे में दब गए. जिसमें से एक महिला और तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मलबे में दबकर मौके पर मौत हो गई. जबकि 6 लोगों घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मकान गिरने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कराते हुए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. एसपी के मुताबिक मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.