गाजियाबाद। आज मंगलवार 24 जनवरी 2023 को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने वैशाली में अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र पर जनपद में घटित अग्निकाण्डों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि गाजियाबाद वित्तीय वर्ष 2021-22, में 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित 01 अदद वाटर बाउजर का लोकार्पण किया। इस अदद वाटर बाउजर की 12000 लीटर की क्षमता है।
इससे पहले भी गाजियाबाद के इस अग्निशमन स्टेशन में सांसद महोदय लगभग 68 लाख रुपये से अधिक की लागत के दो फोम टेंडर वाहन दे चुके हैं। इसके साथ ही आगामी 15 दिनों के भीतर हापुड़ जिले में भी अग्निशमन केंद्र में 1 करोड़ रुपये की सांसद निधि का लोकार्पण करने वाले हैं। गाजियाबाद के सांसद का यही प्रयास है कि गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में कोई अनहोनी न हो सके! यदि कोई घटना घटित होती है तो उसके बचाव के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों।
इस कार्यक्रम में गाजियाबाद जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह, CFO राहुल पाल, सम्बंधित अधिकारी गण और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।