वाराणसी(19 जुलाई,2021) । वर्षों से चले आ रहे भेलूपुर के दुर्गाकुंड चौकी सीमा के शक्ति नगर कॉलोनी में स्थित संतोषी माता मंदिर के विवाद में वर्चस्व को लेकर रविवार को गोली चली। दोनों पक्ष रसूखदार बताए जा रहे हैं। तीन लोगों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही एडीसीपी काशी जोन विकास चंद त्रिपाठी के साथ डीसीपी काशी जोन अमित कुमार भी घटनास्थल का निरीक्षण कर अस्पताल में घायलों से बातचीत की और पूरे प्रकरण में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है।
बता दें कि संतोषी माता की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।इस मंदिर की सचिव अतर सिंह हैं और यहां पुजारी रवि पंडित के द्वारा नियुक्त अभिषेक पांडेय पूजा कर रहे थे। मंदिर परिसर में ही पुजारी उपर रहता है, बताया जा रहा है कि भारी बारिश से मंदिर की गिरी पटिया को सही करते समय रविवार की रात दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मारपीट होने लगी।इसी दौरान अतर सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली।अतर सिंह की पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग हुई, एक गोली अभिषेक के बाएं कंधे में और दूसरी बाएं हाथ में जा लगी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गयी।