राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार आ रहे है श्री कोविद
कानपुर देहात। आगामी 25 जून को राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविद के गृह जनपद आगमन को लेकर पिछले सप्ताह से ही जिले के आला अघिकारी विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने में लगे हुए हैं। आज सोमवार को जिले के सभी अधिकारी राष्ट्रपति जी गांव पारौंख में सुबह ही डेरा डाल कर आगमन से सम्बन्धी जानकारी में जुट गये। मालूम हो कि राष्ट्रपति बनने के बाद श्री कोविद का पहला आगमन है जिसे लेकर प्रशासन पुरे मुस्तौदी से जुटा हुआ है।
गौरतलब हो कि राष्ट्रपति महोदय 25 जून को कानपुर आएगें और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगें। तथा 27 जून को अपने गाँव परौंख में आयेगें। पूरे एक दिन तक अपने गाँव रहते हुए कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे । आज 21 जून को परौंख के आसपास के गांव का भी जायजा लिया गया तथा गांव की बजबजाती नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर कराया गया। गृहआगमन को लेकर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री, अजीत पाल सिंकदरा विधानसभा से विधायक व वहीं पर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सीडीओ सौम्या पांडे एवं अन्य अधिकारियों ने गाँव में हो रहे कार्य का लिया जायजा जिला प्रशासन ने हैलीपैड का निरीक्षण किया।