गाजीपुर । आज मंगलवार को जिलाधिकारी एम.पी सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए की जा रही तैयारी के मद्देनजर बिन्दूवार चर्चा की गयी।
मालूम हो कि इस वर्ष विगत क ई सालों बाद मानसून समय से पहले दस्तक दे चुका है जिसको लेकर प्रशासन पहले से मुस्तैद है। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागों को बाढ़ के सम्भावित खतरे को लेकर सचेत किया और कहा कि तटीय इलाकों पर अभी से नजर रखना शुरू कर दें तथा आवश्यकतानुसार उन इलाकों को चिन्हित कर लें। शहर में जलनिकासी की व्यवस्था हर साल भयावह हो जाती है जिससे मुहल्लों में पानी भर जाता है । लोगों का घर से निकलना मुहाल हो जाता है। इसे लेकर नगरपालिका को सचेत रहना होगा। मासिक बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।