पांच जून तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्तागण
गाजीपुर । गत सप्ताह एसडीएम जमानियां द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर बार एसोसिएशन जमानियां मुखर हो गया है। आज सोमवार को बैठक कर आगामी पांच जून तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। बैठक में एसडीएम व नायब तहसीलदार के अविवेकपूर्ण व्यवहार, अभद्रता और भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्तागण एक स्वर में अपना विरोध दर्ज कराया और प्रदर्शन किया।
इस दौरान यह तय हुआ कि यदि आगामी पांच जून तक इन अधिकारियों के कार्य पद्धति में सुधार नहीं हुआ तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में एड०उमाकांत द्विवेदी, एड०ज्ञानसागर श्रीवास्तव, एड०लखेश्वर सिंह, एड०कमलाकांत राय,एड०राजवंश सिंह, एड०चंद्रशेखर पाण्डेय, एड०काजी शकील,एड०मुहम्मद इमरान, एड० सुरेन्द्र प्रताप, एड०फैसल हौदा,जय प्रकाश,रामजी राम,राजेश गुप्ता,उदयनारायण सिंह,सच्चिदानंद सिंह, मेराज हसन, प्रेम प्रकाश तिवारी, धनंजय सिंह,अमर नाथ राम व संजय सिंह सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता एड० गोरखनाथ सिंह व संचालन एड० अशोक कुमार सिंह ने किया ।